जय राणा प्रताप करीब 200 साल पहले क्षत्रियोँ के पास देश की 84% जमीन हुआ करती थी । आजादी के बाद यह प्रतिशत घटकर 52 % हुआ । सन् 2000 मेँ 31% और सन् 2013 मे 16% । आने वाले 10 साल मेँ परिस्थितियाँ क्या होँगी, यह शायद आप मुझसे भी बेहतर समझ पायेँ । #कारण...... 1- बेटी की शादी है- #जमीन_बेच_दो । 2- घर बनवाना है- #जमीन_बेच_दो । 3- नशा करना है- जमीन बेच दो । 4-लडाई झगडे का केश लडना है- जमीन बेच दो । 5-चाहे कुछ भी हो- जमीन बेच दो । अरे भाई जमीन कोई सामान नहीँ "अचल सम्पत्ति है , हमारी शान है, हमारी मूल, हमारी पहचान है । अगर जमीन को "माँ" की सँज्ञा दी जाये तो अतिशयोक्ति नहीँ होगी और जो अपनी जरुरतेँ पूरी करने के लिये माँ का सौदा करे वो काहे का क्षत्रिय । *भाइयो* शब्द कडवे जरुर हैँ पर सच हैँ । शपथ लेते हैँ कि कुछ भी करेँगे चाहे वो मजदूरी ही क्योँ न हो पर जमीन नहीँ बेचेँगे । हम क्षत्रिय हैँ क्षत्रिय। जो जिसका सारे संसार ने लोहा माना है खुद मिट जायेँगे पर अपना वजूद नहीँ बिकने देँगे ।!! जय राजपुताना।।।
जय राणा प्रताप करीब 200 साल पहले क्षत्रियोँ के पास देश की 84% जमीन हुआ करती थी । आजादी के बाद यह प्रतिशत घटकर 52 % हुआ । सन् 2000 मेँ 31% और सन् 2013 मे 16% । आने वाले 10 साल मेँ परिस्थितियाँ क्या होँगी, यह शायद आप मुझसे भी बेहतर समझ पायेँ । #कारण...... 1- बेटी की शादी है- #जमीन_बेच_दो । 2- घर बनवाना है- #जमीन_बेच_दो । 3- नशा करना है- जमीन बेच दो । 4-लडाई झगडे का केश लडना है- जमीन बेच दो । 5-चाहे कुछ भी हो- जमीन बेच दो । अरे भाई जमीन कोई सामान नहीँ "अचल सम्पत्ति है , हमारी शान है, हमारी मूल, हमारी पहचान है । अगर जमीन को "माँ" की सँज्ञा दी जाये तो अतिशयोक्ति नहीँ होगी और जो अपनी जरुरतेँ पूरी करने के लिये माँ का सौदा करे वो काहे का क्षत्रिय । *भाइयो* शब्द कडवे जरुर हैँ पर सच हैँ । शपथ लेते हैँ कि कुछ भी करेँगे चाहे वो मजदूरी ही क्योँ न हो पर जमीन नहीँ बेचेँगे । हम क्षत्रिय हैँ क्षत्रिय। जो जिसका सारे संसार ने लोहा माना है खुद मिट जायेँगे पर अपना वजूद नहीँ बिकने देँगे ।!! जय राजपुताना।।।
Comments
Post a Comment